सरस्वती पूजा में लाइसेंस लेना अनिवार्य, डीजे पर प्रतिबंध!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को माँझी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस कर्मियों के अलावा पंचायत प्रतिनिधि एवं अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक में डीजे बजाने पर पूरी तरह पाबन्दी लगाने की बात कही गई। थानाध्यक्ष अमित कुमार राम ने बताया कि पूजन समारोह के लिए पूजा समितियों को थाना से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। बैठक में शामिल लोगों ने सरस्वती पूजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का संकल्प व्यक्त किया। पूजा में असामाजिक तत्वों एवम सौहार्द्ध बिगड़ने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी तथा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। बिना ताम झाम के सादे समारोह में मूर्ति विसर्जन की बात कही गई। बैठक में एसआई नसीम खान तथा संजय कुमार सुमन के अलावा प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष उमाशंकर ओझा, जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष अख्तर अली, मुखिया प्रतिनिधि क्रमशः उदय शंकर सिंह तथा शैलेश्वर मिश्रा, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विनय यादव, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा सिंह पहलवान, सरपँच शिव पुकार साह तथा धनेश साह, बीडीसी प्रतिनिधि सुनील कुमार पाण्डेय, मंजूर आलम खान, मो नबी हसन, हसनुद्दीन खान तथा भोलू खान आदि दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अमित कुमार राम ने की!