क्राइम: राजद महासचिव की हत्या, शव को खाई में फेंका!
रोहतास (बिहार): राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के जिला महासचिव केशव पाल (48 साल) का शव कैमूर पहाड़ी की खाई से गुरुवार को पुलिस द्वारा बरामद किया गया। बताया जाता है कि वह बुधवार की रात अपने घर जाने के क्रम में लापता हो गए थे। पहाड़ी से उनकी बाइक भी पुलिस ने बरामद की है।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई तथा लोगों ने सड़क पर हंगामा करनें लगे। वही पुलिस ने समझा बुझा कर मामले को शांत कराया। मृतक के परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि अपराधियों ने उनकी हत्या कर शव को खाई में फेंक दिया है। इस घटना के विरोध में लोगों ने जीटी रोड को जाम कर लगभग तीन घंटे तक आवागमन ठप रखा। जाम की सूचना मिलने पर एसडीएम आशुतोष रंजन पहुंचे। उन्होंने एसडीपीओ दिलीप कुमार के साथ मिलकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर जाम हटवाया।