एक साथ पांच दुकानों में चोरी!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह:। बुधवार की रात माँझी थाना क्षेत्र के शनिचरा बाजार में दो सगे भाइयों के बर्तन सह ज्वेलर्स की दुकान समेत कुल पाँच दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इतना ही नही महज कुछ ही घण्टों में चोरों ने प्राथमिक विद्यालय सुघर छपरा के कमरे का ताला तोड़कर चोरी कर ली। चोरी गए सामानों की कीमत 20 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है।घटना की सूचना मिलने के बाद पहुँचे दुकानदार अपने अपने दुकान से चोरी गए समानो के आकलन में जुटे हुए थे।चोरो ने स्थानीय ज्वेलर्स जय शकर सोनी तथा रामेश्वर सोनी के अलावा मंतोष किराना दुकान एवम मुन्ना माली तथा अंशु कुमार की गुमटी का भी ताला तोड़ कर चोरी कर ली। चोरी गए समानो में लाखों रुपये मूल्य के सोने,चांदी के आभूषणों के अलावा बर्तन एवम किराना दुकान से राशन सामग्री व नगद आदि की चोरी शामिल है। घटना की सूचना मिलने के बाद माँझी के थानाध्यक्ष अमित कुमार राम पूरे दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे तथा मामले की छानबीन में जुट गए। घटना के सम्बंध में ज्वेलर्स दुकानदार द्वय ने बताया कि सुबह दुकान का ताला कटा देख पड़ोसी दुकानदारों ने उन्हें फोन करके घटना की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद वे लोग दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा स्थित घर से दुकान पर पहुँचे तो देखा कि दुकान का ताला काट कर अंदर रखे लॉकर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया तथा उसमें रखे सोने चांदी के आभूषण के अलावा पीतल व स्टील के बर्तन भी चुरा ले गए। किराना दुकानदार मंतोष साह ने बताया कि उनके दुकान का ताला तोड़कर किराना सामान के अलावा पूरे दिन की बिक्री एवम महाजनों को देने के लिए रखे नगद रुपये चोरों ने चुरा लिया है।
इस बीच घटना से आक्रोशित शनिचरा बाजार के दुकानदारों ने घण्टों अपनी अपनी दुकान बंद रख कर विरोध ब्यक्त किया। समाचार लिखे जाने तक दुकानदारों के आवेदन की पुलिस प्रतीक्षा कर रही थी। मिली जानकारी के अनुसार सोने चाँदी के दोनों दुकानों के अलावा किराना दुकान से लगभग 20 लाख रुपये से अधिक के सामानों की चोरी हुई है। पुलिस इस मामले को गम्भीरता से ले कर काम कर रही है। देर शाम को पुलिस ने छपरा से खोजी कुत्ता बुलाया तथा चोरों एवम चोरी गए सामानों का सुराग पाने के प्रयास में जुट गई है।
इसी बीच पीड़ित दुकानदारों के आग्रह पर देर शाम को माँझी पहुँचें महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने प्रभावित दुकानों का मुआयना किया तथा पीड़ित दुकानदारों से मिलकर उनसे मामले के शीघ्र उदभेदन का आश्वासन दिया। मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष को हिदायत देते हुए उन्हीने कहा कि दो से तीन दिन के भीतर इस घटनाक्रम का उदभेदन हर हाल में करें तथा कहा कि अपराधी चाहे कितना भी रसूखदार हों उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि यहाँ का ब्यवसाई वर्ग दहशत की जद में हैं। उन्होंने कहा कि आम लोगों का पुलिस पर भरोसा बना रहे इसपर अमल करें। मौके पर उन्होंने सारण के डीआईजी को फोन कर उन्होंने किसी वरीय पुलिस पदाधिकारी की देखरेख में उक्त चोरी की घटना के शीघ्र उदभेदन का आग्रह किया। मौके पर भाजपा नेता हेमनारायण सिंह, प्रो शिवाजी सिंह, पूजा शर्मा, जय किशोर सिंह, अमरजीत सिंह, निशांत कुमार, प्रशांत कुमार तथा सूर्य प्रकाश तिवारी आदि कई अन्य लोग भी मौजूद थे।