सिसवन व हसनपुरा में 151 लाइसेंसी हथियारों का हुआ भौतिक सत्यापन!

सिवान (बिहार): सिसवन थाना परिसर में गुरुवार को अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की उपस्थिति में 58 आग्नेयास्त्रों की भौतिक सत्यापन किया गया। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि भौतिक सत्यापन का अंतिम तारीख 15 फरवरी था जो कि आज समाप्त हो गया।
हसनपुरा (सिवान): हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना परिसर में चौथे दिन यानी गुरुवार को लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन किया गया। यह सत्यापन बीडीओ सह प्रभारी सीओ राजेश्वर राम के नेतृत्व व थानाध्यक्ष मिहिर कुमार की उपस्थिति में किया गया। जहां चौतगे दिन थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 23 सहित कुल 93 अनुज्ञप्तिधारियों का भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान बीडीओ सह प्रभारी सीओ श्री राम ने बताया कि लोकसभा चुनाव को निर्भीक, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए भौतिक सत्यापन किया गया।