हृदय गति रुकने से वार्ड सदस्य की मौत

सारण (बिहार): मांझी प्रखंड क्षेत्र के आदर्श ग्राम बरेजा पंचायत के वार्ड संख्या पांच के हरेंद्र चौबे की 50 वर्षीय पत्नी व निवर्तमान वार्ड सदस्य उमरावती देवी की मौत हृदय गति रुक जाने से हो गई। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जिसको लेकर बरेजा पंचायत भवन पर मुखिया राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया गया। मुखिया ने कहा कि वह व्यवहार कुशल एवं मृदभाषी जनप्रतिनिधि थी। शोकसभा में विजय शंकर शुक्ला, राजेश यादव, ललन साह, शंकर पाण्डेय सहित कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण शामिल थे।