चन्द्रशेखर को भारत रत्न और पत्रकारों को मिले सुरक्षा कानून!- आनंद मोहन
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: महान समाजवादी नेता व देश के पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना वर्तमान समय की माँग है तथा इससे पूर्वांचल के 20 करोड़ भोजपुरिया समुदाय के लोगों की बहू प्रतीक्षित मांग पूरी होगी। यह बातें पूर्व सांसद आनंद मोहन ने गुरुवार को माँझी के बलिया मोड़ पर पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कही। इससे पहले फ्रेंड्स ऑफ आनंद से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने माँझी पहुँचने पर श्री आनंद मोहन का गाजे बाजे के साथ फूलमाला पहना कर भब्य स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पाँच दशकों तक समाजवादी आंदोलन के ध्वजवाहक रहे पूर्व प्रधानमंत्री को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने से देश का मान सम्मान और बढेगा। पत्रकारों के एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि अपनी जान जोखिम में डालकर देश व समाज के निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाने वाले देश के पत्रकारों के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून उनका हक है। अतः इस कानून को लागू कराने के लिए वे सडक से संसद तक संघर्ष करेंगे। बिहार में जारी राजनीतिक गहमागहमी एवम उनके बेटे के पाला बदलने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वे जो कुछ भी करते हैं वह डंके की चोट पर करते हैं। उन्होंने कहा कि अहसान की कीमत वे सूद समेत चुकाते हैं तथा अपमान का हिसाब भी समय पर लेते हैं। उन्होंने कहा कि ठाकुर कभी संकीर्ण नही होता तथा जो संकीर्ण हो गया वह ठाकुर नही हो सकता। श्री आनद मोहन का स्वागत करने वालों में गोबरही पँचायत के पूर्व मुखिया देवेन्द्र सिंह, उमाशंकर ओझा, उदय नारायण सिंह, सुनील कुमार पाण्डेय, मुकेश सिंह,धीरज सिंह, मयंक ओझा, धर्मेन्द्र सिंह, विक्की सिंह, जगमोहन चौहान तथा नागेन्द्र ठाकुर समेत सैकड़ो गणमान्य लोग मौजूद थे। बाद में श्री मोहन अपने काफिले के साथ बलिया के लिए रवाना हो गए।