नदी में दर्जनों गायों के शव को देख ग्रामीण हैरान!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के गरीघाट स्थित कारी कोसी नदी में दो दर्जन से अधिक मृत गायों को पशु तस्करों ने फेंका! ग्रामीणों में आक्रोश! घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बीती रात पशु तस्करों के द्वारा ट्रक में बड़ी संख्या में गाय को लोड कर पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे। इसी दौरान गरीघाट के समीप गाय लोड वाहन पलट गई, जिसमें दो दर्जन से अधिक गायों की मौत हो गई। घटना के बाद पशु तस्करों के द्वारा मृत गायों को पास के ही कारी कोसी नदी में फेंक दिया गया। गुरुवार की सुबह जब ग्रामीणों ने नदी में बड़ी संख्या में मृत गायों को देखा तो इसकी जानकारी बजरंग दल के सदस्यों को दिया। वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीण और बजरंग दल के सदस्यों में काफी आक्रोश व्याप्त था। बजरंग दल के सदस्य मौके पर पहुंच कर इसकी सूचना प्रशासन को दे दिया। सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंच गई और जेसीबी के मदद से नदी में मृत पड़े सभी गायों को बाहर निकालवाई। तत्पश्चात नदी के पास ही खाली जगह पर गड्ढा खोदकर सभी मृत गायों को दफनाया दिया गया। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि कटिहार में पशु तस्करी का खेल बड़े पैमाने पर हो रहा है। लेकिन पुलिस इन पशु तस्करों पर नकेल कसने में नाकाम रही है।