नीट 2024 के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन!
पटना (बिहार): विभिन्न मेडिकल, डेंटल और: आयुष कॉलेजों में अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित होने वाले नीट यूजी 2024 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। नोटिफिकेशन के मुताबिक छात्र इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 9 मार्च, 2024 तक आवेदन कर सकते है। इस परीक्षा के माध्यम से देश भर के मेडिकल कॉलेजों में संचालित होने वाले मेडिकल और डेंटल यूजी कोर्सेज (एमबीबीएस एवं बीडीएस) के साथ-साथ तमाम आयुष कॉलेजों में यूजी कोर्सेज बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस आदि में प्रवेश की राह बनेगी।
मई में आयोजित होगी परीक्षा: नीट यूजी परीक्षा 5 मई, 2024 को होगी। एनटीए ने नीट यूजी 2024 की रजिस्ट्रेशन वेबसाइट में थोड़ा बदलाव किया है। परीक्षा के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट exams.nta.ac.in/ NEET/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और अन्य आवश्यक विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
योग्यता में किया गया है बदलाव: नीट 2024 परीक्षा देने के लिए 12वीं में बायोलॉजी विषय से पास होना अनिवार्य माना जाता था, लेकिन इस साल मुख्य विषय के तौर पर बायोलॉजी न पढ़ने वाले स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं। जिन छात्रों ने 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स विषयों के साथ एडिशनल विषय में बायोलॉजी या बायोटेक्नोलॉजी की पढ़ाई की है, वे भी नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए, इसका मतलब है कि स्टूडेंट का जन्म 31 दिसंबर, 2007 को या उससे पहले ही होना चाहिए।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 9 मार्च, 2024. परीक्षा की तिथि: 5 मई, 2024.
परिणाम आने की तिथि: 14 जून, 2024.