गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई! बच्चों की देखभाल को लेकर दी गई जानकारियां!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड में मातृ-शिशु मृत्युदर में कमी लाने के उद्देश्य व गर्भवती माताओं को कुपोषण से बचाने के लिए हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के विभिन्न गांवों में पारंपरिक मंगलगीत के साथ गर्भवती महिलाओं का गोद भराई की रस्म बुधवार को संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित किए गए। इस दौरान परिसर को रंगोली से सजाया गया था, जहां गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की देखभाल को लेकर कई जानकारियां भी दी गई। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को फल, हरि सब्जियां, चावल, दाल, अंडा व अन्य सामग्री देकर विदा किया गया।
वही आगनबाड़ी पर्यवेक्षिका निर्मला कुमारी, कुमारी पुष्पा, आशा कुमारी व नीलम सिंह ने बताया कि गोद भराई का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के दिनों में बेहतर पोषण की जरूरत के बारे में गर्भवती महिलाओं को अवगत कराना है। माता एवं गर्भस्थ शिशु के बेहतर स्वास्थ्य एवं प्रसव के दौरान होने वाली संभावित जटिलताओं में कमी लाने के लिए गर्भवती के साथ परिवार के लोगों को भी अच्छे पोषण पर ध्यान देना चाहिए। बेहतर पोषण एक स्वस्थ बच्चे के जन्म में सहायक होने के साथ गर्भवती महिलाओं में मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी भी लाता है। वही सभी आगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं द्वारा संबंधित आगनबाड़ी सेंटर का निरीक्षण किया गया, जहां सभी सेविका व सहायिका अपने-अपने सेंटरों पर उपस्थित थी।