महंत की समाधि बनाने को लेकर हुआ विवाद! प्रशासन ने मामले को कराया शांत!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के भागर पंचायत के भागर मठ के महंत कृष्णकांत भारती की हुई मौत के बाद समाधि बनाने को लेकर बुधवार को उस समय विवाद हो गया, जब ग्रामीणों ने मंदिर की जमीन पर समाधि बनाने से रोक दिया। महंत के परिजनों एवं ग्रामीणों के बीच काफी हो हल्ला हुआ। महंत के परिजन मंदिर के आगे मंदिर की जमीन पर ही महंत की समाधि बनाना चाहते थे, लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि आजतक किसी महंत की मंदिर प्रागंण मे समाधि नहीं बनी है। सभी को जलप्रवाह किया गया है। इस दौरान काफी हो हल्ला हुआ। महंत के परिजन किसी की बात की बात सुनने को तैयार नहीं थे।हंगामा बढ़ता देख किसी ने इसकी सूचना सिसवन थाना, बीडीओ एवं अंचल निरीक्षक को दी। हंगामे की सूचना पर सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, बीडीओ सूरज कुमार सिंह, चैनपुर ओपी प्रभारी श्रवण पाल, अंचल निरीक्षक अनुज कुमार राय मौके पर पहुंच दोनों पक्षों को काफी समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। अंचल निरीक्षक अनुज कुमार राय ने बताया कि मंदिर के सामने कुछ दुरी पर एक किनारे मे महंत को समाधि दी जाएगी, जिस पर दोनों पक्ष सहमत हुए, जिसके बाद महंत को समाधि देने के लिए खुदाई शुरू हुई। समाधि देने तक पुलिस बल के जवान वहां मौजूद रहे।