पलानीनुमा घर में लगी आग, सबकुछ जल कर राख!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन गाँव में बुधवार को एक पलानीनुमा घर में सामाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दी गई, जिससे घर में रखा हजारो रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार सिसवन थाना के समीप सरकारी विद्यालय के पास सिसवन गाँव निवासी अमरजीत साहनी के पलानीनुमा घर में सामाजिक तत्वों द्वारा उसे समय आग लगा दी गई जब वे लोग घर बन्द कर दूसरे जगह काम करने को लेकर गए थे।वहीं जब आकर देख तो घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था।