गुरूकुल ओलंपियाड मे छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के ट्रेनवा माधोपुर स्थित गुरूकुल शिक्षा निकेतन विधालय के प्रांगण में आयोजित गुरूकुल ओलंपियाड मे छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। गुरूकुल ओलंपियाड द्वारा 5 फरवरी को परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। ओलंपियाड द्वारा घोषित परिणाम में विधालय के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। लिखित परीक्षा के बाद दो ग्रुप बनाकर मौखिक परीक्षा लिया गया, जिसमें ग्रुप ए से प्रथम स्थान अश्विका सिंह, दुसरे पर परी खातुन एवं तीसरे स्थान पर सादीया जफर रहे। वहीं दुसरे ग्रुप से प्रथम स्थान राजनंदनी, दुसरे स्थान पर अश्विनी कुमार एवं तीसरे स्थान पर अनमोल कुमार सिंह रहे।सभी विजेताओं को गुरूकुल ओलंपियाड की तरफ से प्रमाण पत्र दिए गए। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह की परीक्षाओं के आयोजन को शिक्षा के लिए जरुरी प्लेटफार्म बताया। उन्होंने कहा कि कहा इससे बच्चों में भविष्य में आने वाली चुनौतियों से लड़ने की क्षमता विकसित होती है एवं बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है।