पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बड़े अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने दबोचा!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: चार अपराधियों के वारदात को अंजाम देने से पहले कटिहार पुलिस ने दबोच लिया है। कटिहार पोठिया थाना क्षेत्र के मरघीया गांव में कुछ अपराधी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस के चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो पर बैठे चारों अपराधी भागने लगे, पुलिस ने खदेर कर इन अपराधियों को दबोच लिया। इनके पास से एक देसी कट्टा, एक राइफल, 27 जिंदा कारतूस बरामद की गई है। इन अपराधियों में श्याम कांत यादव, रणवीर कुमार यादव, ताराचंद यादव और मोहम्मद एजाज शामिल है। जिसमें शशिकांत यादव पर पूर्व से अपराधिक इतिहास भी रहा है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने कहा कि वारदात से पहले पुलिस ने अपराधियों के मंसूबों को विफल कर दिया है। इन अपराधियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।