खानपुर खैराटी ने बंगरा को हरा कर किया सेमीफाइनल में प्रवेश!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के उसरी धनौती स्थित चंद्र बदन उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे वाइसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर मैच बुधवार को खेला गया। यह मैच खानपुर खैराटी बनाम हुसेना बंगरा टीम के बीच खेला गया। जहां हुसेना बंगरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। वही मिले आमंत्रण के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए खानपुर खैराटी की टीम ने निर्धारित 16 ओवरो की मैच में 8 विकेट खोकर 173 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में उतरी हुसेना बंगरा की टीम ने विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए 159 रनों पर सिमट गई। इस तरह खैराटी की टीम ने बंगरा को 14 रनों पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वही इस मैच में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले खानपुर खैराटी टीम के खिलाड़ी जाफिल अहमद को प्रिया फिजियोथेरेपी हसनपुरा के तरफ से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के एम्पायर मिस्टर व सोनू कुमार तथा कमेंट्री उपेंद्र पांडेय व वशिष्ठ यादव के अलावे आयोजनकर्ता मनोज यादव, सहयोगी में बीरेंद्र यादव, सद्दाम, शाहबाज खान, चंदन यादव, दीपू यादव सहित अन्य के अलावे सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।
हसनपुरा (सिवान): हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के रजनपुरा में बुधवार को एक पक्ष द्वारा गाली-गलौज देने से मना करने पर जान मारने की नियत से पिस्टल से फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में रजनपुरा गांव निवासी राहुल सिंह द्वारा थाने में आवेदन देने की बातें कही गई है।