बनियापुर उद्घाटन समारोह में पहुंचे पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में महाराजगंज में होगा परिवर्तन!
सारण (बिहार): बनियापुर प्रखंड के बनियापुर में एक उद्घाटन समारोह में पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता एवं छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में महाराजगंज में परिवर्तन निश्चित ही होगा। उन्होंने बातचीत के सिलसिले में कहा कि जनता इस बार मूड बन चुकी है। जब जनता मूड बना लेती है तो परिवर्तन निश्चित ही रूप से होता है। उन्होंने कहा कि मैं लगतार लोकसभा क्षेत्र का का दौरा कर रहा हूं तथा जनता के मूड को मैं देख चुका हूं। उनके साथ राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता एवं बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक केदारनाथ सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।