बीपीएससी शिक्षक रात के बारह बजे पकड़े गए पड़ोसन के साथ! लोगों ने कराई दोनो की शादी!

मुजफ्फरपुर (बिहार): जिले में बीपीएससी से चयनित एक नवनियुक्त शिक्षक आधी रात को पड़ोस की एक लड़की के साथ कमरे में पकड़ा गया। मामला समझते ही लोगों ने दोनों की शादी करवा दी। यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के भलूरा पंचायत के जगौगिला गांव का है। उक्त प्रेमी शिक्षक मीनापुर थाना क्षेत्र के दही पट्टी का रहने वाला है। वह पिछले साल नवंबर में बीपीएससी परीक्षा पास करने के बाद उर्दू मध्य विद्यालय जोगलिया में नियुक्त हुआ था। वहीं वह अपनी मां के साथ किराये के एक मकान में रहता है।
अपनी नौकरी के बीच शिक्षक को पड़ोस में रहने वाली अपनी विद्यालय की छात्रा के दीदी से प्रेम हो गया। दोनों चुपके-चुपके मिलते रहे। वहीं कल रविवार की देर रात अपनी प्रेमिका के कमरे में जाते हुए कुछ स्थानीय लोगों ने शिक्षक को देख लिया। करीब रात के 12 बजे थे। पर नसीब कैसा था? उसे प्रेमिका के साथ लोगों ने रंगे हाथों पकड़ ही लिया। इसके बाद तो मौके पर ही हो-हल्ला होने लगा। फिर माजरा समझते हुए और इज्जत बचाने के लिए मामले को शांत करवा दिया गया। इसके बाद लोगों ने उन दोनों की शादी करा दी।
वहीं शिक्षक ने बताया कि वे दोनों प्रेम करते हैं। बिना किसी दबाव में अपनी मर्जी से उन्होंने प्रेमिका से शादी की है। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों के घर वाले भी इस शादी से राजी हैं। ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक जिस स्कूल में शिक्षक तैनात है वहां उसकी प्रेमिका की छोटी बहन पढ़ती है। उसी के सहारे वह लड़की तक पहुंचा और मोबाइल नंबर लेकर फोन पर बात करने लगा।