ठोकर से टकराकर एक बाइक चालक गिरा, हुआ घायल!
सारण (बिहार): बनियापुर थाना क्षेत्र के बनियापुर मलमलिया मुख्य मार्ग पर दाढ़ी बड़ी मोड़ के पास में ठोकर से टकराकर असंतुलित होकर एक बाइक चालक अचानक गिर पड़ा, जिससे वह घायल हो गया। घटना को देख मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। तभी लोगों ने उसे नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि बाइक चालक बनियापुर के तरफ से जा रहा था, तभी उसकी बाइक एक ठोकर से टकरा गई, जिसके कारण बाइक चालक असंतुलित हो गया और वहीं रोड के किनारे जा गिरा। जिससे वह घायल हो गया। वहीं जा रहे राहगीरों की मदद से स्थानीय अस्पताल में उसका इलाज कराया गया। बाइक चालक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले संदीप कुमार के रूप में हुई है।