अतिक्रमण हटाने आई टीम का ग्रामीणों ने किया विरोध! बैरंग लौटी टीम!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: हाजीपुर से गाजीपुर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे की अतिक्रमित भूमि पर निर्मित भवनों को खाली कराने हेतु छपरा सदर एसडीओ संजय राय के नेतृत्व में मंगलवार को पहुँची टीम को ग्रामीणों के विरोध के कारण बैरंग वापस लौटना पड़ा। इससे पहले कौरुधौरु पहुँचे पदाधिकारियों ने भूअर्जन विभाग द्वारा अधिगृहित 45 मीटर की चौड़ाई के दायरे में निर्मित भवनों को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की तबतक प्रभावितों ने नोटिस नही मिलने तथा कम मुआवजा मिलने की बात कहकर अभियान का विरोध शुरू कर दिया। पदाधिकारियों के घण्टों प्रयास के बावजूद ग्रामीण अतिक्रमण हटाने पर राजी नही हुए तथा अंततः टीम को वापस लौटना पड़ा। इस बीच सदर एसडीओ ने बताया कि आज ही सबको पुनः नोटिस उपलब्ध कराई जाएगी तथा बुधवार से समुचित संख्या में प्रशासन के पदाधिकारी तथा पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया जाएगा। इधर कई ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें नोटिस नही मिली है। तथा कुछ ग्रामीणों का कहना था कि मुआवजा की राशि कम होने की वजह से उनलोगों ने न्यायलय से उचित मुआवजे की गुहार लगा रखी है। टीम में माँझी के सीओ धनञ्जय कुमार, राजस्व पदाधिकारी रोजी कुमारी तथा एनएच के लाइजनिंग मैनेजर राकेश राय एवम इंजीनियर किशन सिंह सहित माँझी थाना के एएसआई नसीम अहमद समेत पुलिस बल के जवान व कर्मचारी आदि शामिल थे।