नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक!
सिवान (बिहार): स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत को नगर पंचायत हसनपुरा के विभिन्न वार्डों में नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 05, 07 एवं 12 में सबेरा जन उत्थान सामाजिक संस्थान पटना के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।
रघुनाथपुर (सिवान): रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन किया गया। वहीं भौतिक सत्यापन के दौरान सेक्टर पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बताते चले कि लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं लोकसभा चुनाव के तैयारी में कई अधिकारी लगे हुए हैं।
हसनपुरा (सिवान): हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना परिसर में सोमवार को अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीडीओ सह प्रभारी सीओ राजेश्वर राम के नेतृत्व व थानाध्यक्ष मिहिर कुमार की उपस्थिति में आग्नेयास्त्रों की भौतिक सत्यापन किया गया। प्रथम दिन मात्र चार आग्नेयास्त्रों की भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान बीडीओ सह प्रभारी सीओ श्री राम ने बताया कि यह भौतिक सत्यापन आगामी 15 फरवरी तक किया जाएगा।