प्रतिबंधित मांस बेचने आए व्यक्ति को ग्रामीणों ने जमकर कर की धुनाई!
सारण (बिहार): पानापुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर बाजार से गोमांस बेचने के संदेह में एक ब्यक्ति को ग्रामीणों घेरकर जमकर धुनाई कर दी। जानकारी के अनुसार रविवार की संध्या महम्मदपुर गांव में बाईक पर एक थैला लिए घुम रहा था। ग्रामीणों को उसके संदिग्ध स्थिति पर शंका हुआ, जिसके बाद गांव के कुछ युवक उसे घेरकर पूछ ताछ करने लगे। इस बीच उसके थैला की जांच करने मांस का कुछ अवशेष दिखाई दिया जिसके बाद ग्रामीण उग्र हो गए एवं उसकी पिटाई करने लगे। सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पहुंची एवं भीड़ के हाथ से छुराकर व्यक्ति को सुरक्षित थाने लाई। जिसकी पहचान सिवान जिले के लकड़ी नबीगंज गांव निवासी मोहम्मद अली के पुत्र जावेद इकबाल के रुप में की गई। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि ग्रामीणों के भीड़ से युवक को छुड़ाकर सुरक्षित थाने लाया गया है। उसके पास से कोई संदिग्ध सामान बरामद नही हुआ है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।