केके पाठक का आदेश: बीईओ ने कहा शिक्षक 8:30 बजे खोल दे स्कूल!
///जगत दर्शन न्यूज
भोजपुर (बिहार): बिहार में जहां शिक्षकों पर एक से बढ़कर एक आदेश जारी होते रहे हैं, इसी बीच भोजपुर जिले के पीरो प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) मनोज कुमार ने भी एक नया आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश केके पाठक के आदेश अनुसार बताया जाता है, जिसके अनुसार अब विद्यालय के प्रधानाध्यापक को 8:30 बजे ही विद्यालय के गेट को खोलना होगा।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज सिंह ने पत्रांक 136 के द्वारा अपने प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापक को सूचित करते हुए कहा है कि प्रखंड के सभी प्राथमिक / मध्य / माध्यमिक विद्यालय प्रत्येक कार्य दिवस को पूर्वाह्न 8: 30 बजे तक विद्यालय का दरवाजा खोल देना होगा। उपर्युक्त के सन्दर्भ में अंकित करते हुए कहा है कि दिनांक- 16.02.2024 को अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग, बिहार सरकार पटना द्वारा वीडियों कांफ्रेसिंग के दौरान दिए गए निर्देश के आलोक में प्रत्येक कार्य दिवस को विद्यालय का दरवाजा (गेट) पूर्वाह्न 8:30 बजे तक हर हाल में खोल दिया जाना हैं। अतः सभी प्राथमिक/मध्य / माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक को निदेश दिया जाता है कि उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
अब शिक्षकों में असमंजस्य है कि पहले तो विद्यालय 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक चलते थे। परंतु जब शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के रूप में केके पाठक ने पदभार संभाला तो विद्यालय का समय सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक कर दिया गया। कुल मिलाकर यह 8 घंटे की ड्यूटी बजानी पड़ती थी। अब तो इस नए आदेश के अनुसार साढ़े 8 घंटे की ड्यूटी बजानी पड़ेगी। अब शिक्षकों में इस बात को लेकर और भी अधिक रोष देखा जा रहा है। एक तरफ जहां शिक्षक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन भी कर रहे हैं, वही इन्हीं शिक्षकों पर एक से बढ़कर एक नए-नए प्रतिदिन आदेश भी निकाले जा रहे हैं। शिक्षक भी मानसिक रूप से अपने आप को संतुलित नहीं कर पा रहे हैं। विद्यालय में जब इस प्रकार से मानसिक रूप से विछिन्न रहेंगे तथा नए आदेशों को लेकर वे चिंतित रहेंगे, तो प्रश्न उठता है कि क्या विद्यालय का पठन-पाठन सही रूप में हो पाएगा?