बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना को पुलिस ने किया नाकाम, पांच अपराधियों को दबोचा!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार पुलिस ने कोढ़ा थाना क्षेत्र के मूसापुर चौक मध्य विद्यालय के समीप बड़े वारदात की योजना बना रहे पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी शशि शंकर कुमार ने बताया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार 5 अपराधी अपराध की योजना बना रहे थे। इसी दौरान पुलिस वहां पहुंच गई जिसे देखकर अपराधी भागने लगे पुलिस ने खदेर कर इन पांचो अपराधियों को दबोच लिया। इनके पास से तीन देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल और पांच मोबाइल बरामद की गई है। यह सभी अपराधी बरारी, सेमापुर और कोढ़ा थाना से जुड़े हैं। फिलहाल पुलिस इन अपराधीयो के अपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है।