मशरक के बहरौली में जन सुराज की जन संवाद कार्यक्रम में जुटे सैकड़ों लोग!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): मशरक प्रखंड क्षेत्र के बहरौली पंचायत के बहरौली गांव में रविवार को पंचायत के मुखिया अजीत सिंह की अध्यक्षता में जन सुराज की जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। जन संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सारण विधान पार्षद ई सच्चितानंद राय ने अपने विचार ग्रामीणों के सामने रखा। मौके पर जन सुराज के जिला अध्यक्ष रामपुकार मेहता, जिला कार्यक्रम संयोजक मुन्ना भवानी, जिला प्रवक्ता कुलदीप महासेठ, जिला सह संयोजक राहुल सिंह समेत अन्य मौजूद रहें। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों के बीच कहां कि बिहार की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए प्रशांत किशोर गांवों में पैदल यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के ग्रामीण चालीस वर्षों से कांग्रेस, जदयू, राजद और भाजपा की सरकारों की नीतियों से त्रस्त है यहा के गांवों के लोगों को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों का रूख करना पड़ता है। इस मौके पर पूर्व मुखिया संतोष परमार, पूर्व मुखिया अमर सिंह, मुकेश तिवारी, प्रिंस पाण्डेय, काशीनाथ राय, बिट्टू बाबा, बिनय सिंह, रोहित गुप्ता, मनोज सिंह, नरेश राम,सरपंच डॉ फूलेशवर राय सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।