चाकू मार कर हत्या करने वाले दो अपराधकर्मी गिरफ्तार!
सारण (बिहार): नगर थानान्तर्गत एक व्यक्ति को चाकू मार कर हत्या करने वाले दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है की छपरा नगर थानान्तर्गत भिखारी ठाकुर चौक से उत्तर-पूर्व रोड के किनारे चन्दन राय (पिता-संजय राय, सा०- बड़ा तेलपा, हवाई अड्डा, थाना-नगर, जिला-सारण) की हत्या चाकू मारकर कर गयी थी। इस घटना के संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर नगर थान कांड संख्या 92/24, दिनांक 19.02.24, धारा-302/34 भा०द०वि० दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया। नगर थाना पुलिस दल द्वारा अनुसंधान के क्रम में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछ-ताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियो द्वारा अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया गया कि मृतक चन्दन राय का मेरी बहन से प्रेम-प्रसंग था। इसका कई बार विरोध भी किया गया था, लेकिन वो नही माना तो हम दोनों भाई मिलकर चाकू मारकर हत्या कर दिये। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान गुंजेश कुमार (पिता-धनेश्वर राय, सा०- बड़ा तेलपा, थाना-नगर, जिला-सारण) और बीजेश कुमार (पिता-धनेश्वर राय, सा०-बड़ा तेलपा, थाना-नगर, जिला-सारण) के रूप में की गई है। इस घटना क्रम में अनुसंधान टीम में थानाध्यक्ष, पुअनि० यसवंत सिंह, पुअनि मतीन अहमद, पुअनि अजित कुमार के साथ नगर एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे।