लूट के मोटरसाईकिल के साथ एक अपराधी गिरफ्तार!
सारण (बिहार): छपरा मुफ्फसिल थानान्तर्गत साढ़ा ढ़ाला के पास अज्ञात अराधियों के द्वारा विनय कुमार, (पिता शैलेन्द्र सिंह, सा०-मस्तीचक, थाना दरियापुर) एवं इनके सहयोगी रविता कुमारी से एक मोटरसाईलि, एक मोबाईल, एक सोने का सिकड़ी, एक सोने की अंगूठी एवं 13000 रूपया लूट लेने की घटना कारित की गई थी। इस घटना के संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-82/24, दिनांक-15.02.24, धारा-392 भा०द०वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई की दो मोटरसाईकिल पर सवार चार अपराधी किसी घटना को अंजाम देने वाले है। उक्त सूचना पर मुफ्फसिल थाना पुलिस दल द्वारा घटना में संलिप्त लूट की मोटरसाइकिल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक की पहचान रिशु कुमार सिंह (पिता सुजित कुमार सिंह, सा० साढ़ा ढ़ाला खेमा जी टोला, थाना मुफ्फसिल, जिला सारण) के रूप में की गई है। पुछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधी के द्वारा इस घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की गई है। इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि गिरफ्तार अभियुक्त की पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। इस घटना के अनुसंधान टीम में थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल थाना एवं थाना के अन्य कर्मी भी शामिल रहे।
गिरफ्तार अभियुक्त रिशु कुमार का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास
1. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-525/22, दिनांक-13.07.22, धारा-392 भा०द०वि०
2. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-527/22, दिनांक-14.07.22, धारा-356/379 भा०द०वि०
3. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-769/22, दिनांक-22.10.22, धारा-392 भा०द०वि०
4. गरखा थाना कांड संख्या-679/22, दिनांक-22.10.22, धारा-387 भा०द०वि०
5. रेल थाना छपरा कांड संख्या-82/23, दिनांक-03.04.23, धारा-395/397 भा०द०वि०
6. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-82/24, दिनांक-15.02.23, धारा-392 भा०द०वि०