26 फरवरी को राजद के जन विश्वास यात्रा का कारवा पहुंचेगा कटिहार!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार जिला अध्यक्ष इशरत परवीण ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इससे पहले यह यात्रा 29 फरवरी को प्रस्तावित था लेकिन अब कार्यक्रम का संशोधन हुआ है। पूर्णिया जिला के रास्ते कटिहार के रौतारा से प्रवेश करते हुये यह यात्रा कोढ़ा से होते हुये नौगछीया प्रस्थान करेंगे। युवा नेता तेजस्वी यादव के इस यात्रा को लेकर राजद कार्यकर्ता काफी उत्साहित है और उसे लेकर तैयारी भी जोड़ों पर है। वहीं पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री राम प्रकाश महतो ने कहा कि यह कारवा 3 मार्च को गांधी मैदान में महारैली का आयोजन किया जाएगा राजद से जुड़े नेता के अलावा जनता जनार्दन शामिल होंगे।