सिवान की खबरें!: नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सह दवा वितरण का हुआ आयोजन!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के आर्यनगर (अरंडा) स्थित आर्य विद्या मंदिर स्कूल के प्रांगण में बुधवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सह दवा वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सकों द्वारा 100 मरीजों का जांच कर दवा वितरण किया गया। यह स्वास्थ्य जांच आयुष्मान सेवा संघ व रामनवमी सेवा समिति के द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस दौरान समिति सदस्यों ने बताया कि डां पंकज कुमार, डॉ धर्मेन्द्र कुमार व डां अनिकेत कुमार सहित अन्य अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा नि:शुल्क जांच सह दवा वितरण किया गया।
15 आग्नेयास्त्रों का हुआ भौतिक सत्यापन!
सिसवन (सिवान): सिसवन थाना परिसर में बुधवार को अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार एवं थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की उपस्थिति में 15 आग्नेयास्त्रों की भौतिक सत्यापन किया गया। गौरतलब हो की अग्नाशास्त्र के लाइसेंस के भौतिक सत्यापन को लेकर फिर से दूसरी बार समय निकाला गया था जो कि अंतिम तारीख 21 फरवरी था जो कि आज समाप्त हो गया।
शिक्षक पर छात्रा से बाथरूम साफ कराने का लगा आरोप!
सिसवन (सिवान): सिसवन प्रखंड के सिसवन स्थित एक सरकारी विद्यालय में पढऩे वाली आठ साल की छात्रा ने स्कूल के एक शिक्षक पर बाथरूम साफ करने का आरोप लगाया है। छात्र द्वारा लगाए गए आरोप का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया गया की वीडियो के आधार पर परिजनों ने इसकी शिकायत भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की है। घटना सिसवन स्थित कन्या मध्य विद्यालय पुरव पट्टी की बताई गई है। बताया गया कि बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल पहुंचे थे। प्रार्थना समापन के बाद सभी बच्चे अपने-अपने वर्ग में चले गए तभी विद्यालय किसी शिक्षक ने एक चौथे वर्ग की छात्रा को बुलाकर बाथरूम साफ करने की बात कही। इसके बाद छात्रा साफ करने लगी। विद्यालय सिसवन ताजपुर मुख्य मार्ग पर होने के कारण रास्ते से गुजर रहे किसी ग्रामीण ने शौचालय साफ करते छात्रा को देखकर इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी। मौके पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ ने छात्रा से पूछा तो छात्र ने बताया कि स्कूल के सुरेश सर द्वारा उन्हें शौचालय साफ करने को कहा गया था. इधर शिक्षक ने आरोप को बेबुनियाद बताया है।
रघुनाथपुर (सिवान): रघुनाथपुर अंचलाधिकारी के आदेश का दिखा असरअपने-अपने पंचायत भवन पर दिखे राजस्व कर्मचारी बताते चले कि रघुनाथपुर अंचलाधिकारी द्वारा रोस्टर जारी करते हुए राजस्व कर्मचारियों को अपने-अपने पंचायत भवन पर उपस्थित होने को लेकर कहा गया था। उसके बाद से उनके आदेश का असर दिखने लगा है।