मकर संक्रांति ब्यूटी क्वीन बनी डॉ कविता परिहार!
नागपुर (महाराष्ट्र): हाल ही में रेशम बाग ग्राउंड में शगुन एग्जिबिशन की सहभागिता से संजीवनी ब्यूटी क्लिनिक फिल्म नाट्य अकादमी द्वारा द्वारा मकर संक्रांति महोत्सव के अंतर्गत फैशन शो आयोजन किया गया, जिसमें "मकर संक्रांति ब्यूटी क्वीन," मकर संक्रांति महारानी," के साथ साथ फैशन शो मां बेटी/बेटा सोलह श्रृंगार, नृत्य स्पर्धा (सोलो, डुएट) को भी रखा गया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीरोमाइल और दबंग के संपादक डॉ आनंद शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती विद्या शर्मा व श्रीमती कमला मोहता थे। वहीं निर्णायकों की भूमिका वंदना व्यास एवं चैताली अलोने निभाई। मकर संक्रांति ब्लैक ब्यूटी प्रतिस्पर्धा में सीनियर सिटीजन ग्रुप में डॉ कविता परिहार ने 'मकर संक्रांति ब्लैक ब्यूटी क्वीन' के ताज पर कब्जा कर लिया। डायरेक्टर संजीवनी चौधरी, कमला मोहता, वंदना व्यास, चैताली अलोने द्वारा डॉ कविता परिहार की ताजपोशी कर और उन्हें श्लेष पहनाते हुए मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम का संचालन डायरेक्टर संजीवनी चौधरी द्वारा आयोजित किया गया। अंत में डॉ कविता परिहार ने आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।