दो बाइक के आमने-सामने की भिड़ंत में तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी!
घटना कोढ़ा थाना क्षेत्र के शिवाडी की, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी!
///जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कोढ़ा थाना क्षेत्र के शिवाडी के पास दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल है। सभी घायलों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है। दुर्घटना में एक घायल कि पहचान नहीं हो पाई है। घटना के बारे में घायल अमरजीत और शिवम राय के परिजनों ने बताया कि यह दोनों भाई है मधुरा गांव के निवासी हैं। घर का सामान लेने के लिए बाइक से कोलासी चौंक गए थे। वापस घर लौटने के दौरान शिवाडी में विपरीत दिशा से आ रही बाइक से उनकी आमने-सामने की भिड़त हो गई। इस दुर्घटना में दोनों भाइयों के साथ दुसरा बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल है। सभी का इलाज कटिहार सदर अस्पताल मे चल रहा है। वहीं दूसरा बाइक सवार की पहचान नहीं हो पाई है। दुर्घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दूसरी तरफ से आ रहे बाइक चालक काफी तेज गति से बाइक चला रहा था और उसका संतुलन बिगड़ गया। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बाइक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची। दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक को जब्त कर लिया और आगे अनुसंधान में जुट गई है।