पैसे के ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): रसूलपुर थाना पुलिस ने ठगी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। सारण पुलिस के अनुसार पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति रसूलपुर थानान्तर्गत स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है तथा बैंक से पैसे निकाल रहें लोगों को ठगी का शिकार बनाता है। प्राप्त गुप्त सूचना पर रसूलपुर थाना पुलिस टीम द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए संदिग्ध व्यक्ति को उक्त स्थल से पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्ति की पहचान पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना क्षेत्र के भगवलिया गांव निवासी भरत साहनी के पुत्र अखिलेश कुमार सहनी के रूप में पहचान की गई है। वही तलाशी के क्रम में 1 मोटरसाईकिल तथा कागज के बंडल पर चिपकाये 500 सौ रूपये के दो नोट जप्त किया गया। इस संबंध में रसूलपुर थाना कांड संख्या-16/24, दिनांक-05.02.2024, धारा-406/420/413/414 भा०द०वि० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी थानाध्यक्ष, रसुलपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद रहे।