शिक्षकों ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा 05 सूत्री ज्ञापन!
पटना (बिहार): बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा से बिहार शिक्षक एकता मंच के नेता सह BPNPSS के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मंगलवार की संध्या को मुलाकात कर अपनी मांगों को लेकर 5 सूत्री ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शिक्षक आनंद कौशल ने बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा देने, ऐच्छिक स्थानांतरण देने, अवकाश तालिका व विद्यालय समय सारिणी पूर्ववत करने की पुरजोर माँग की है। वहीं नियोजित शिक्षकों की माँग को गंभीरता से सुनने के बाद उपमुख्यमंत्री महोदय ने शिक्षा मंत्री जी से बात कर बीच का रास्ता सरकार के द्वारा निकाले जाने की बात शिष्टमंडल से कही है।
उक्त मौके पर आनंद कौशल के साथ समस्तीपुर जिला के सामाजिक नेता रंजीत निर्गुणी, BPNPSS के कार्यकारी अध्यक्ष रामचंद्र रॉय, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम, सरायरंजन प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार, सचिव सुनील कुमार झा, कमलेश कुमार रॉय, ललित पासवान, फिरदौस आलम, सुमन कुमार झा, सरोज कुमार झा, सुधीर कुमार सिंह, वलवंत कुमार सहित कई शिक्षक नेता उपस्थित थे।