सड़क दुघटना में बाइक सवार घायल!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): जलालपुर कोपा मुख्य मार्ग पर टेढ़ी मोड़ के पास में ठोकर से टकराकर असंतुलित होकर एक बाइक चालक गिर गया, जिसे घायल हो गया। सारण जिला के जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर कोपा मुख मार्ग पर टेढ़ी मोड़ के पास में ठोकर से टकराकर असंतुलित होकर एक बाइक चालक गिर गया, जिसे घायल हो गया। घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था की बाइक चालक जलालपुर के तरफ से जा रहा था तभी उसकी बाइक टेढ़ी मोड़ के पास एक ठोकर से टकरा गई तथा बाइक चलाकर आसंतुलित हो गया और रोड किनारे जा गीरा। जा रहे राहगीरों की मदद से उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया। बाइक चालक की पहचान दरौदा थाना क्षेत्र का रहने वाले के रूप में हुई है जिसका नाम अनीश है।