जनसुराज प्रखंड कार्यालय गड़खा का हुआ उद्घाटन!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जनसुराज प्रखंड कार्यालय गड़खा का उद्घाटन समारोह पूर्वक आज शनिवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अशोक प्रसाद गुप्ता तथा मंच संचालन भेल्दी पंचायत के मुखिया राहुल सिंह जी ने किया।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला अध्यक्ष रामपुकार मेहता, जिला संयोजक मुन्ना भवानी, अनुमंडल अध्यक्ष संपत राम राही, जिला अभियान सदस्य जनाब खुर्शीद नैयर, लहलादपूर प्रखंड संयोजक नीरज तिवार, जिला कार्यालय प्रभारी नवनीत कुमार यादव, जिला सचिव संजीत सिंह, मढ़ौरा प्रखंड सभापति जनाब कमालुद्दीन साहब, मुखिया धर्मेंद्र यादव ने भी सभा को संबोधित किया। इस दौरान काफी संख्या में जनसुराजी नेता उपस्थित रहे। इस दैरान मुन्ना भवानी ने कहा कि जनता का सुंदर राज तभी स्थापित होगा जब सही सोच वाले सही लोग जनसूराज से जुड़ेंगे। इस दैरान काफी संख्या में लोगों ने सदस्यता भी ग्रहण किया।