कचड़ा प्रबंधन केंद्र का हुआ उद्घाटन!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के उसरी खुर्द पंचायत के धनौती स्थित सरकारी जमीन पर बने कचड़ा प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम, मुखिया प्रतिनिधि कलीम खान व अन्य ने विधिवत फीता काट कर किया गया। इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि श्री खान ने कहा कि संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत सरकार जब जनता के लिए इतना कुछ कर रही है, तो आम जनता का भी कुछ दायित्व बनता है। कचरा जहां भी बिखरा हुआ मिले सभी को एक जगह जमा करें। इस जमा कचरा का प्रोसेसिंग किया जाएगा तथा जैविक खाद का निर्माण कराया जाएगा। इससे गांव व समाज स्वच्छ रहेगा। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राम ने कहा कि गांव व समाज में एक संदेश जाना चाहिए कि कचरा यत्र-तत्र नहीं फेंके। डस्टबीन में ही कचरा एकत्रित करें। ताकि स्वच्छता कर्मी उसे उठा सके। कचरा यत्र-तत्र फेंकने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसके कई दुष्प्रभाव होते हैं, जो सीधे नहीं दिखता हैं। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि अपने घर के आगे और गांव को स्वच्छ रखें, सभी लोग घरों के आगे लगे डस्टबिन का ही प्रयोग करें। हमें कचरे को यत्र-तत्र फेंकने की आदत छोड़नी पड़ेगी। हालांकि उद्घाटन से पूर्व मुखिया प्रतिनिधि ने सभी आगत अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया। मौके पर आवास पर्यवेक्षक अमरेंद्र कुमार, पीआरएस रौशन कुमार के अलावे वार्ड जितेंद्र कुमार यादव, दूधनाथ राम, सुदामा ठाकुर, सरोज पांडेय, महमद हुसैन, रजिया खातून सहित मुकद्दर अली, योगेंद्र महतो, रामशंकर महतो, शिवजी महतो, रामाश्रय महतो, मुनेश्वर यादव, दिनेश ठाकुर, नागमणि यादव, सुदिस महतो, आशुतोष पांडेय, दिनेश पांडेय व अन्य उपस्थित थे।