आनंद मोहन ने किया पत्रकारों की मांगों का समर्थन! जल्द लागू होगा पत्रकार सुरक्षा कानून!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: खतरों की परवाह किये बगैर अपनी जान जोखिम में डालकर देश और समाज के निर्माण में महती भूमिका का निर्वहन करने वाले पत्रकारों के लिए बिहार में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाना बेहद जरूरी है तथा देश के पत्रकारों को आर्थिक, शारीरिक एवम संवैधानिक सुरक्षा दिलाने के लिए केन्द्र व राज्य की सरकारों को आगे बढ़कर पहल करनी चाहिए। यह बातें बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहीं। गुरुवार को वे पटना से बलिया जाने के क्रम में माँझी के बलिया मोड़ पर उपस्थित पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कही। उन्होंने कहा कि स्वच्छ, स्वस्थ एवम निर्भीक पत्रकारिता के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून न सिर्फ बेहद आवश्यक है बल्कि यह पत्रकारों का वाजिब हक भी है। उन्होंने कहा कि बिहार में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने के लिए वे हर स्तर पर संघर्ष करेंगे। 

इससे पहले श्री आनंद मोहन के माँझी पहुँचने पर फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ फूल माला पहना कर उनका भब्य स्वागत किया तथा आनंद मोहन जिंदाबाद का जयघोष किया। मौके पर मौजूद अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति बिहार इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने श्री आनंद मोहन को एक ज्ञापन सौंपकर बिहार में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने में उनसे समर्थन की मांग की। पूर्व सांसद श्री सिंह ने कहा कि पत्रकारों के मुद्दे पर वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर बात करेंगे। मौके पर प्रयोगधर्मी गायक सह पत्रकार उदय नारायण सिंह,पूर्व मुखिया देवेन्द्र सिंह, प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष उमाशंकर ओझा, बीडीसी प्रतिनिधि सुनील कुमार पाण्डेय तथा पत्रकार क्रमशः बीरेश सिंह, अमित कुमार सिंह सोहैल अहमद, हेमंत कुमार शर्मा, संजीव शर्मा एवम मनीष पाण्डेय मिंटू सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।