कटिहार के शहीद चौक पर हिट एंड रन कानून के विरोध में चालकों ने किया चक्का जाम, 2 दिनों तक चलेगा चक्का जाम!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: हिट एंड रन कानून के विरोध में चालकों ने किया देशव्यापी चक्का जाम। कटिहार के शहिद चौक पर बिहार ऑटो चालक संघ की ओर से चक्का जाम में बड़ी संख्या में चालकों ने भाग लिया और अपने वाहनों को बंद कर हिट एंड रन कानून के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे वाहन चालक सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे थे। चक्का जाम आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संघ के कोषाध्यक्ष गौतम घोष ने बताया कि ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के आह्वान पर हिट एंड रन कानून के विरोध में यह आंदोलन किया जा रहा है। यह आंदोलन और दो दिनों तक चलेगा। बता दें कि इस आंदोलन के जरिए देश भर के चालक केंद्र सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।