बिजली विभाग की लापरवाही! ग्रामीणों में आक्रोश!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के बांगरा पंचायत के ग्रामीणों ने बिजली विभाग के असंवेदनशील व्यवस्था से आक्रोश है। वही सड़क व हर घर नल जल योजना को लेकर भी यह पंचायत काफी पिछड़ा हुआ है। इस संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया से कई बार इसको लेकर बातचीत किया गया, परंतु प्रयास भी असफल रहा। यहां की समस्याओं को जनप्रतिनिधियों के द्वारा अनसुना कर दिया जाता है। वही आज इस गांव में बिजली की स्थिति भी जर्जर हालत में है, जिससे कभी भी कोई अनहोनी होने की आशंका बनी रहती है। इस संदर्भ में बिजली विभाग के जेई से भी शिकायत की गई और बताया गया की तार व ट्रांसफार्मर कभी भी टूट कर गिर सकते हैं जिससे अनहोनी होने की आशंका बनी हुई है। परंतु इस पर ध्यान भी नही दिया जा रहा है।