बिहार के नियोजित शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस! सरकार व केके पाठक के खिलाफ जम कर लगे नारे।
राज्यकर्मी का दर्जा मिलने से पहले ही नौकरी का भय!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: शिक्षा विभाग द्धारा सक्षमता परीक्षा पास करने की अनिवार्यता के खिलाफ नियोजित शिक्षकों ने कटिहार शहरी क्षेत्र के राजेंद्र स्टेडियम से शहीद चौक तक मशाल जुलूस निकालकर जोरदार ठंग से इसका विरोध किया हैं। इस दौरान शहीद चौक लगभग तीस मिनट तक रहा जाम। वही शिक्षकों द्वारा मुख्यमंत्री व केके पाठक हाय हाय के नारा लगाया गया। कार्यक्रम के संयोजक अबुल कलाम आजाद ने कहा कि शिक्षा विभाग का फैसला नियोजन नीति के खिलाफ है। नियोजन के बाद बिहार सरकार ने दक्षता परीक्षा पास करने के क्रम में कहा था जो शिक्षक पास करेगें, वे 60 साल तक नौकरी में बने रहेंगे और अब सक्षमता परीक्षा पास नहीं करने वाले नियोजित शिक्षकों को हटाने की तैयारी शिक्षा विभाग कर रही हैं। अब सक्षमता परीक्षा लेने की बात कही जा रही हैं, जिसके खिलाफ नियोजित शिक्षक संघ विरोध जता रहा हैं। उन्होंने कहा कि 13 फरवरी को विधान सभा में जोरदार विरोध किया जायेगा। इसके लिए आंदोलन जोरदार होगा। इस मौके पर जिले के सैकड़ो नियोजित शिक्षक इस मशाल जुलूस में शामिल थे।