जेईई मेंस की परीक्षा में माँझी के सत्यम कुंअर सफल! क्षेत्र में खुशी!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के नसीरा गांव निवासी सुनिल कुमार कुंअर व संगीता कुमारी के पुत्र सत्यम कुंअर ने जेईई मेंस की परीक्षा में 99.45 परसेंटाइल के साथ उतीर्णता हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। उसकी सफलता पर परिवार के लोग काफी गदगद हैं। सुनील कुमार कुंअर ने बताया कि सत्यम ने भागवत विद्यापीठ छपरा से मैट्रिक किया गया है और फिलहाल इंटरमीडिएट में है। सत्यम बचपन से हीं काफी मेधावी रहा है। शुरू से हीं उसकी इच्छा एनआईटी अथवा आईआईटी करने की रही है। सत्यम की सफलता पर अक्षयवर कुंअर, सतीश कुंअर, राजीव कुमार शर्मा, ओपी सिंह, सुबोध कुंअर, सुमित कुंअर, नीरज कुमार सिंह, पंकज सिंह, गोलू, प्रमोद आदि ने बधाई है।