माता सरस्वती की पूजा-अर्चना धूमधाम से संपन्न!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गई। अधिकांश गांवों में बने आकर्षक पूजा पंडालों में माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर छात्र-छात्राओं, युवाओं समेत ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना की। खराब मौसम के बावजूद युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। कोहड़ा बाजार स्थित हनुमान मंदिर परिसर में माँ शारदे का बना अयोध्या के श्रीराम मंदिर मॉडल भव्य पूजा-पंडाल आकर्षक का केंद्र रहा, जिसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। इसके अलावें दाउदपुर, जैतपुर, हर्षपुरा, बनवार, सोनिया, साधपुर, बलेसरा, जगतियां, पिलुई, नसीरा, चमरहियां, इनायतपुर, शीतलपुर, बरेजा, सरयूपार, बंगरा, शीतलपुर, मदनसाठ, गोबरहि, मांझी, ताजपुर, मुबारकपुर, महम्मदपुर, समेत अधिकांश गांवों में पूजा समितियों के द्वारा आकर्षक पूजा पंडाल बनाकर माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई है, जहाँ विधिवत पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। कई विद्यालयों में भी प्रतिमा स्थापित कर बच्चों ने पूजा-अर्चना की। शांति-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर दाउदपुर व मांझी पुलिस चौकस रही।