शिवलिंग प्राण- प्रतिष्ठा को लेकर मूर्ति को शोभायात्रा के रूप में कराया गया नगर परिभ्रमण!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के नाचाप गांव स्थित नव निर्मित श्री पाणाणेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार से आयोजित तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ के तीसरे दिन बुधवार को शिवलिंग प्राण- प्रतिष्ठा को लेकर मूर्ति को शोभायात्रा के रूप में नगर परिभ्रमण कराया गया। नगर परिभ्रमण सह शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। यज्ञस्थल से नगर परीभ्रमण पर भगवान भोलेनाथ व अन्य देवी देवताओं की मूर्ति निकलते ही पूरा वातवरण हर-हर महादेव, जय श्रीराम व जय हनुमान के जयघोष से गूंज उठा। इस दौरान परिभ्रमण में विभिन्न देवी देवताओं की आकर्षक झांकी निकाली गई। मूर्ति के नगर परिभ्रमण से गांव व क्षेत्र का माहौल शिवमय हो गया। बताते चले कि विगत 12 फरवरी को नाचाप गांव के आनंद कानन परिसर स्थित श्री पाणाणेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई थी। महायज्ञ के आयोजक प्रभुनाथ तिवारी ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस महायज्ञ की पूर्णाहुति नगर परिभ्रमण और प्राण-प्रतिष्ठा के साथ सम्पन्न हो गया।