समाजसेवी राम अवतार सिंह ने शुरू कराया गोबरही मुख्य सड़क का मरम्मती कार्य!
जनप्रतिनिधियों के उदासीनता का शिकार था सड़क!
अपने निजी कोष से शुरू कराया मरम्मती कार्य!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखंड के गोबरही गाँव निवासी व प्रसिद्ध समाजसेवी राम अवतार सिंह ने अपने निजी कोष से गोबरही गाँव तक जाने वाली जर्जर सड़क की मरम्मती शुरू करा दी है। मंगलवार को अनेक गणमान्य लोगों की मौजूदगी में उन्होंने मजदूरों व जेसीबी के सहारे सड़क मरम्मती का विधिवत शुभारम्भ किया।
बताते चलें कि ताजपुर एकमा मुख्य मार्ग से गोबरही गाँव को जोड़ने वाली सड़क जर्जर हो गई है तथा जगह जगह खतरनाक गड्ढे बन गए हैं। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जर्जर सड़क की ढलाई कराने के अलावा सड़क किनारे जेसीबी के सहयोग से मिट्टी डालकर सड़क को और अधिक सुगम बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के आग्रह पर वे मन्दिर निर्माण के अलावा अन्य सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर अक्सर सहयोग करते रहे हैं। गांव से सैकड़ों मील दूर उत्तराखंड के नैनीताल में रहकर भी जन्मभूमि से वे भरपूर लगाव रखते हैं। उन्होंने बताया कि काफी दिनों से सड़क के जर्जर रहने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। जनप्रतिनिधि भी उक्त सड़क की मरम्मति की दिशा में खास रुचि नही ले रहे थे।
उक्त मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जर्जर सड़क पर साइकिल, मोटरसाइकिल को कौन कहे, पैदल चलना भी दूभर हो गया था। सड़क की बदहाली को देखते हुए मंगलवार से उन्होंने गांव के बुद्धिजीवियों से समन्वय स्थापित कर अपने निजी कोष से मजदूरों व जेसीबी के सहयोग से सड़क की मरम्मति शुरू करा दी। मौके पर जदयू के जिला सचिव सुनील कुमार सिंह, रामनारायण सिंह, यशवंत सिंह, बिगन यादव, शैलेन्द्र तिवारी, सुनील पाण्डेय तथा रत्नेश्वर सिंह के अलावा कई अन्य लोग भी मौजूद थे। श्री सिंह के इस अनूठे प्रयास से गाँव के लोगों में हर्ष का माहौल है।