नीतीश कुमार ने किया पीएमसीएच में नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण!
पटना (बिहार): माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मंगलवार को पटना के प्रसिद्ध पीएमसीएच में नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण और 17 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा ₹903.57 करोड़ की लागत से पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, पटना के पुनर्विकास परियोजना के प्रथम चरण अंतर्गत नवनिर्मित भवनों सहित राज्य के 214 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 17 परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ। इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित सैकड़ो मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल पुनर्विकास परियोजना (फेज-1) के अंतर्गत केंद्रीय उपयोगिता खंड (सी०यू०बी०) में अवस्थित बाह्य रोगी विभाग का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया और इसके पश्चात् नवनिर्मित भवन के विभिन्न भागों का निरीक्षण किया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल पुनर्विकास परियोजना फेज 1 के अंतर्गत 550 शैय्या के छात्रावास भवन का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया और नवनिर्मित छात्रावास भवन का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने पी०एम०सी०एच० के बहुमंजिली वाहन पार्किंग भवन का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री अपने वाहन से ही नवनिर्मित बहुमंजिली पार्किंग भवन के सबसे ऊपरी तल्ले पर गए और वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान के इमरजेंसी वार्ड में गए और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने पी०एम०सी०एच० परिसर में 132/33 के0वी0 ग्रीन जी०आई०एस० ग्रिड उपकेंद्र का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया।