रेलवे ब्रिज से 50 फुट नीचे गिरा मजदूर! हालत गंभीर!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: छपरा बलिया रेल खंड पर निर्माणरत माँझी रेलवे ब्रिज से 50 फुट नीचे नदी की रेत पर को गिर कर एक मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गया। बाद में वहाँ मौजूद कर्मचारियों ने उसे तत्काल मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। हालाँकि चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालत में उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल मजदूर यूपी के सुल्तानपुर जनपद निवासी रफीक का पुत्र समीर बताया जाता है। पूछे जाने पर मजदूरों ने बताया कि मजदूर समीर मंगलवार को रेलवे ट्रैक खींच रहा था तभी अनियंत्रित होकर पुल से लगभग 50 फुट नीचे नदी की रेत पर जा गिरा। खबर लिखे जाने तक मजदूर जीवन और मौत से जूझ रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेल प्रशासन द्वारा नई रेल लाइन को शीघ्र चालू कराने हेतु दिन रात काम चल रहा है। ताकि एक पखवाड़े के भीतर चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले नई रेल लाइन का उदघाटन सम्भव हो सके। जानकर लोगों का कहना है कि सेफ्टी बेल्ट लगाए बिना रेलपुल पर ठेकेदारों द्वारा मजदूरों से काम कराया जाता है। उक्त घटना के बाद मजदूरों में दहशत ब्याप्त है।