बिहार निपुण टीएलएम मेला में शिक्षिका मीनू गुप्ता सम्मानित!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): राज्य स्तरीय निपुण टीएलएम (शिक्षण अधिगम सामग्री) मेला में बिहार के सरकारी विद्यालयों के 358 प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिसमें सिवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के राजकीय प्राथमिक उर्दू मकतब फिरोजपुर की शिक्षिका मीनू गुप्ता को उनके सराहनीय प्रयास के लिए पर्यावरण अध्ययन विषय के लिए एससीईआरटी के पदाधिकारियों के द्वारा मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। 358 प्रतिभागियों में मीनू गुप्ता टॉप 20 में शामिल रहीं। उनकी इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाध्यपक मोबीन फारूकी, किरण कुमारी, सुजीत कुमार साह, प्रवीण कुमार गुप्ता और यास्मीन प्रवीण के द्वारा शुभकामना और बधाई दी गई। बता दे की शिक्षिका मीनू गुप्ता रघुनाथपुर बाजार निवासी राजू गुप्ता की धर्मपत्नी और स्व• उमेश साह की पुत्रवधू है।