सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ डांस करने वाले युवक को किया गया गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सारण पुलिस ने जलालपुर थानान्तर्गत सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ डांस करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है।
इस संबंध में बताया जा रहा हैं कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो युवक अवैध हथियार लेकर नर्तकी के साथ डांस कर थे। उक्त वीडियों के सत्यापन उपरांत पाया गया कि वीडियो में हथियार के साथ डांस कर रहे दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान आशीष कुमार (पिता-शम्भू मांझी, सा०-रामपुर नूरनगर, थाना-जलालपुर, जिला-सारण) और विनोद कुमार राय उर्फ़ झाबर (पिता- वकील राय, सा०-धूपनगर मठिया, थाना-जलालपुर, जिला-सारण) के रूप में की गई है। इस संबंध में जलालपुर थाना कांड संख्या-43/24, दिनांक-19.02.2024, धारा-188 भा०द०वि० एवं 25(1- बी) ए/26/30/35 आर्म्स अधिनियम दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उक्त दोनों अभियुक्त को एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू एवं दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी जलालपुर के थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।