शराब पीकर हंगामा कर रहे 10 पियक्कड़ गिरफ्तार!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने भागर गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे सात पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पियक्कड़ स्थानीय गांव निवासी अमरजीत शर्मा, हंसराज प्रसाद, केदार गोड़, दीपक कुमार साह, चंदन साह, राकेश कुमार साह, रविंद्र राम शामिल हैं। वहीं सिसवन थाना क्षेत्र के ही चैनपुर ओपी पुलिस ने चैनपुर बाजार से तीन पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार पियक्कड़ों मे मुबारकपुर गांव निवासी उपेंद्र कुमार, सारण जिले के रसुलपुर थाना क्षेत्र के बलियांकोठी गांव निवासी त्रिलोकी भारती, दाउदपुर थाना के बरेजा गांव निवासी प्रियरंजन यादव शामिल हैं। सभी पियक्कड़ों को मेडिकल जांच के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां शराब पीने की पुष्टि हुई। सभी को आगे की कार्यवाई के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया।