मंदिर में पूजा-अर्चना के पश्चात तेजश्वी का जनविश्वास यात्रा प्रारम्भ!
पटना (बिहार): तेजस्वी प्रसाद यादव की जन विश्वास यात्रा आज मंगलवा से शुरू हो शुरू हो गई। आज 'जन विश्वास यात्रा' का आगाज करने से पूर्व अपने आवास पर स्थित मंदिर में पूजा कर सर्वव्यापक, सर्वशक्तिमान सर्वेश्वर एवं माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त किया। पहले दिन तेजस्वी मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व शिवहर में अलग-अलग जनसभाओं में शामिल होंगे।
आपको बता दें कि यात्रा के दौरान वे 32 जिलों में जनसभा और एक अन्य जिले में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। सोमवार को प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव व विधायक रणविजय साहू की ओर से जारी संशोधित जन विश्वास यात्रा कार्यक्रम के अनुसार यात्रा अब 29 फरवरी के बदले 1 मार्च को समाप्त होगी।
ऐसा है कार्यक्रम
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन व एजाज अहमद ने अलग-अलग विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 20 फरवरी से 27 फरवरी तक का कार्यक्रम पूर्ववत ही रहेगा, उसमें में कोई संशोधन नहीं किया गया है।
21 फरवरी- मोतिहारी, बेतिया व गोपालगंज
22 फरवरी- सीवान, छपरा व आरा,
23 फरवरी- बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद,
24 फरवरी- गया, नवादा, नालंदा, जहानाबाद,
25 फरवरी- वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा व मधुबनी,
26 फरवरी- सुपौल, अररिया, पूर्णिया व मधेपुरा
27 फरवरी- सहरसा, खगड़िया, मुंगेर, बेगूसराय,
28 फरवरी-कटिहार, भागलपुर
29 फरवरी- 11 बजे दिन में राजेन्द्र स्टेडियम कटिहार में और 2 बजे दिन में शाहजंगी मेला मैदान नाथनगर,भागलपुर में जनसभा में नेता प्रतिपक्ष शामिल होंगे। इसके बाद वे रात्रि विश्राम बांका में करेंगे।
1 मार्च- 11 बजे दिन में चिरैया मोड़, बांका, 1.30 बजे दिन में श्रीकृष्ण स्टेडियम मैदान, जमुई और 4.30 बजे लखीसराय में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे और इसके बाद पटना वापस लौट जाएंगे।