शादी समारोह में जमकर हुई मारपीट !
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र अन्तर्गत मधुरा तिरासी वार्ड नंबर 9 में जम कर हुआ मारपीट! एक शादी समारोह में कुछ शरारती युवकों के द्वारा मारपीट की गई। घटना के बारे में एक पक्ष ने कुछ शरारती युवकों का नाम भी रखा है, जिसमे काजू चौधरी, रोहित कुमार आदि ने मिलकर पूरा बरात को रोकने लगे। बताया यह भी जा रहा है कि बरात गाड़ी का शीसा भी फोर डाला गया, जिससे बरातियों में भी आक्रोश भी बढ़ गया और लड़की वाले के परिजन के साथ भी मारपीट किया, जिसमें लड़की के भाई का भी सर फट गया। घटना के बारे में लड़की के पिता अमीर चौधरी का कहना है कि युवकों के द्वारा हथियार दिखा कर शरारत किया गया है। उन युवकों पर पहले से भी थाना में शिकायतें दर्ज है।