बिहार: इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले ही दिन हुआ हंगामा! कई परीक्षार्थी हुए वंचित! अब क्या है सहारा?
सारण (बिहार): बीएसईबी (बिहार बोर्ड) इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को कई जिलों के केंद्रों पर अभिभावकों और परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कई स्थानों पर छात्राएं गेट एवं दीवार फांदकर अंदर घुसती हुई नजर आई।
छपरा शहर के सीसीएस परीक्षा केंद्र सांढा के नजदीक सड़क पर परीक्षा से वंचित किए गए छात्रों ने जमकर बवाल काटा, थोड़ी देर के लिए सड़क जाम व प्रदर्शन कर राज्य सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।
जहानाबाद में परीक्षा से वंचित रहे परीक्षार्थियों ने हंगामा करके हाइवे जाम कर दिया। फिर पुलिस ने लाठी के माध्यम से छात्रों को खदेड़ा। जहानाबाद के अतिरिक्त, पटना, बिहारशरीफ, खगड़िया में भी कई छात्रों के पेपर छूट गए। इंटर एग्जाम के पहले दिन पहली पाली में बायोलॉजी एवं दर्शन शास्त्र का पेपर आयोजित हुआ। कई शहरों में परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र देरी से पहुंचे। केंद्रों के गेट नियमानुसार आधे घंटे पहले ही बंद कर दिए गए। हालांकि, छात्रों ने दीवार एवं गेट फांदकर अंदर घुसने का प्रयास किया। इसमें कुछ सफल हो गए तथा उन्हें पेपर देने का अवसर प्राप्त हो गया। हालांकि, कुछ अंदर पहुंचने में असफल हुए तो बाहर बैठकर रोने लगे तथा फिर हंगामा कर दिया। जहानाबाद में परीक्षा वंचित परीक्षार्थियों ने हंगामा कर दिया तथा एनएच 110 को जाम कर दिया। परीक्षा केंद्र के पास जाम हटाने के लिए पुलिस ने बल का भी इस्तेमाल किया। वहीं, छात्राओं ने गौतमबुद्ध परीक्षा केंद्र पर गेट तोड़कर अंदर प्रवेश कर दिया। प्रातः 9 बजे परीक्षा केंद्रों पर एंट्री बंद करने से 50 से ज्यादा छात्राएं परीक्षा से वंचित रह गईं। बिहारशरीफ के कई केंद्रों पर भी यही दृश्य देखने को मिला। आधा घंटे पहले से परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश बंद करने की वजह से दर्जनों परीक्षार्थियों ने बाउंड्री या गेट फांदकर अंदर प्रवेश किया। अंदर पहुंचे परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठने का अवसर मिल गया। खगड़िया जिले के 23 केंद्रों पर बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में परीक्षा आरम्भ हुई। गेट पर परीक्षार्थियों को कड़ी जांच बाद इंट्री दी गई। परीक्षार्थियों की गेट मेटल डिटेक्टर से भी जांच की गई। कई केंद्रों पर गेट बंद होने पर विद्यार्थी पहुंचे। जिस पर संत परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी अंदर जाने के लिए गेट पर थोड़ी देर हंगामा भी किया। वहीं कई परीक्षार्थी दूसरे केंद्र पर पहुंच गए थे, जहां से सही केंद्र पर दौड़े- दौड़े भागे। संत जेवियर्स हाईस्कूल मथुरापुर केंद्र पर बड़े आंकड़े में परीक्षार्थी गेट के बाहर ही रह गए। बाद में स्टूडेंट्स गेट से अंदर घुसे। बताया गया कि डीईओ की लापरवाही से केंद्र का नाम मथुरापुर की जगह गोशाला रोड अंकित करा दिया गया। जिससे परीक्षार्थियों को केंद्र पर पहुंचने में भी परेशानी हुई। ऐसे में परीक्षार्थी आक्रोश में भी आ गए। वहीं कई विद्यार्थी मिडिल स्कूल हाजीपुर आवासबोर्ड केंद्र की जगह मिडिल स्कूल हाजीपुर उत्तर केंद्र पहुंच गए। इधर परीक्षा को लेकर कोशी कॉलेज एवं एमजी रोड में जाम लग गया। जिससे आमलोगों को आवागमन में समस्या का सामना करना पड़ा। पटना के बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल में भी इंटर की परीक्षा देने आई छात्राएं देरी से पहुंचीं। उन्होंने दीवार पर चढ़कर परीक्षा हॉल में प्रवेश किया।
भागलपुर के क्राइस्ट चर्च गर्ल्स हाई स्कूल और मारवाड़ी पाठशाला में कई छात्राएं देर से पहुंची थीं. इन दोनों स्कूलों में एग्जाम सेंटर बनाया गया था. तय समय पर जो छात्राओं एग्जाम सेंटर तक नहीं पहुंच पाईं, उनको केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया. इसको लेकर छात्राएं आगबबूला हो गईं और उन्होंने क्राइस्ट चर्च गर्ल्स स्कूल के दरवाजे पर जमकर पत्थरबाजी की. छात्राओं ने एग्जाम सेंटर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। वहीं, भागलपुर की ही मारवाड़ी पाठशाला में तो अजब ही कांड हुआ। यहां जो छात्राओं देरी से एग्जाम सेंटर पहुंची थीं, वो दीवार फांदकर एग्जाम सेंटर में घुस गईं। हालांकि, परीक्षा केंद्र में मौजूद पुलिसकर्मियों ने इन छात्राओं को बाहर निकाल दिया। इस मामले की सूचना पर सिटी एसपी मिस्टर राज भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छात्राओं को शांत कराया।
अब क्या है सहारा?
: आम सूचनाः-
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के वार्षिक इण्टरमीडिएट परीक्षा 2024 में किसी कारणवश आज दिनांक 01.02.2024 के प्रथम पाली की परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने वाले विद्यार्थियों के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इण्टरमीडिएट विशेष परीक्षा 2024 / कम्पार्टमेंटल परीक्षा 2024 माह अप्रैल 2024 में आयोजित की जायेगी।
परीक्षा नियंत्रक, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से दूरभाष पर हुए वार्ता के क्रम में बताया गया कि वैसे विद्यार्थी जिनका किसी कारणवश दिनांक 01.02.2024 के प्रथम पाली की परीक्षा में सम्मलित नहीं हो सके, वैसे विद्यार्थियों के पास निम्नवत दो विकल्प है:-
A. शेष विषयों की परीक्षा, जो दिनांक 02.02.2024 से 12.02.2024 तक आयोजित होने वाली है, में सम्मिलित हो सकते हैं। उन्हे विशेष परीक्षा के साथ होने वाले कम्पार्टमेंटल परीक्षा में छुटे हुए विषय के लिए सम्मिलित होने का अवसर दिया जायेगा। परन्तु उनके प्रमाण पत्र में श्रेणी (DIVISION) अंकित नहीं होगा।
B. वर्ष 2024 की इण्टरमीडिएट विशेष परीक्षा 2024 का आयोजन माह अप्रैल 2024 में करने तथा उसका परीक्षाफल माह मई 2024 तक जारी करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि ये विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहन करने के लिए किसी भी संस्थान मे ससमय नामांकन ले सकें। इस विशेष परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा की भांति ही श्रेणी (DIVISION) प्रदान किया जायेगा।